YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस का बड़ा ऐलान, 75 वर्ष की उम्र तक चुकाएं होम लोन

एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस का बड़ा ऐलान, 75 वर्ष की उम्र तक चुकाएं होम लोन

एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस से होम लोन लेकर इस 75 वर्ष की उम्र होने तक चुकता कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने इंडिया मॉर्गेज गारंटी कॉर्पोरेशन के साथ भागीदारी की है। इंडिया मॉर्गेज गारंटी कॉर्पोरेशन डिफॉल्ट्स के मामले इंश्योरेंस मुहैया कराती है। एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड के एमडी और सीईओ विनय शाह ने बताया कि आईएमजीसी के साथ पार्टनरशिप से हम उन लोगों को लंबी अवधि का होम लोन दे पाएंगे जिन्हें वेतन नहीं मिलता। उन्होंने कहा, इससे हमें लोन के एवज में ऊंचे स्तर का मॉर्गेज भी मिल पाएगा। छोटे प्रीमियम पेमेंट के लिए आईएमजीसी कुल बकाया लोन का 20 प्रतिशत की रीपेमेंट गारंटी देगी। यह गारंटी कम-से-कम छह ईएमआई के बराबर होगी। इससे कर्ज फंसने की सूरत में एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस को बिना नुकसान के घर की कीमत लगाने का वक्त मिल जाएगा। लोन का वन टाइम प्रीमियम 0.9 प्रतिशत से 1.5 प्रतिशत होगा। इस लोन लेने वाले को चुकाना होगा जिस ईएमआई में अजस्ट किया जा सकेगा। शाह के मुताबिक, एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस इस भागीदारी से होम लोन के क्षेत्र में अपनी पहुंच बढ़ा पाएगी क्योंकि वह वैसे लोगों को भी लोन देगी जिन्हें वेतन नहीं मिलने और कोई कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं होने के कारण दूसरे कर्जदाता तवज्जो नहीं देते हैं। 

Related Posts