YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन साइंस & टेक्नोलॉजी

19 दिसंबर को उठेगा ह्यूंदै ऑरा से पर्दा

19 दिसंबर को उठेगा ह्यूंदै ऑरा से पर्दा

19 दिसंबर को उठेगा ह्यूंदै ऑरा से पर्दा
दक्षिण कोरिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी   ने अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार ऑरा के ऑफिशल स्कैच जारी किए। सोमवार को इस कार की पहली झलक सामने आई है। ऑरा की स्टाइलिंग कंपनी की नई हैचबैक कार ग्रैंड आई10 नियोस से प्रेरित है। कंपनी ने कहा है कि ह्यूंदै ऑरा की डिजाइन स्पोर्टी, फ्यूचरिस्टिक और प्रोग्रेसिव है। ह्यूंदै अपनी नई कार से 19 दिसंबर को पर्दा उठाएगी। ह्यूंदै ने कहा है कि ऑरा की डिजाइन चार फंडामेंटल एलिमेंट्स का तालमेल है,जिनमें प्रपोर्शन, आर्किटेक्चर, स्टाइलिंग और टेक्नॉलाजी शामिल हैं। यह नई कार सामने से काफी हद तक ग्रैंड आई10 नियोस जैसी है। नियोस की तरह इसमें भी केसकेडिंग फ्रंट ग्रिल, इंटीग्रेटेड बुमेरंग शेप डीआरएल, ट्राइंग्युलर फॉग लैम्प, प्रोजेक्टर हैडलैम्प और मस्क्युलर बोनट हैं। ऑरा में नए डायमंड कट अलॉय वील्ज दिए गए है। ऑरा में फ्लोटिंग सी-पिलर और सिग्नेचर लाइट्स के साथ बड़ी एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं, जो कार को प्रीमियम टच देते हैं। इसका रूफलाइन काफी हद तक कूप-कार जैसा है, जिससे कार का रियर लुक काफी शानदार लग रहा है। ऑरा के इंटीरियर की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि इसका कैबिन ग्रैंड आई10 नियोस जैसा होगा, जिसमें ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 3-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग वील, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स मिलेंगे। 

Related Posts