YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

त्वचा को भी खूबसूरत बनाती है चॉकलेट  

त्वचा को भी खूबसूरत बनाती है चॉकलेट  

त्वचा को भी खूबसूरत बनाती है चॉकलेट  
चॉकलेट खाना न केवल शरीर के लिए अच्छा होता है, बल्कि इसे त्वचा, चेहरे या शरीर पर लगाने से रंग-रूप भी निखरता है और त्वचा मुलायम हो जाती है। चॉकलेट एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होती हैं, जो बढ़ती उम्र के लक्षणों को दूर कर त्वचा को जवां और खूबसूरत बनाये रखती है। इसके साथ ही त्वचा में कसाव भी लाती है। 
यह एंटी-इनफ्लैमेटरी तत्व होता है, जिससे यह रूखी और संवेदनशील त्वचा के लिए बिल्कुल उपयुक्त होती है। 
डार्क चॉकलेट त्वचा में निखार लाने के साथ ही उसे मुलायम बनाने के साथ ही त्वचा में नमी बरकरार रखती है। 
चॉकलेट फ्लैवेनोल और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, जो त्वचा को हानिकारक पराबैंगनी किरणों से सुरक्षित रखती है, झुर्रियां दूर करती है और नमी प्रदान करती है। 
चॉकलेट में पाया जाने वाला फ्लैवेनोल इसके साथ ही रक्तचाप को भी नियंत्रित करता है, कोलेस्ट्रॉल कम करता है और ह्रदय संबंधी बीमारियों के खतरे को कम करता है। यह रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित कर त्वचा को कोमल बनाता है। 
चॉकलेट फेशियल आजकल खूब चलन में हैं। यह न सिर्फ त्वचा का रंग साफ करता है, बल्कि झुर्रियां और महीन रेखाएं भी कम करता है। 
एक-तिहाई कप कोको पाउडर में 2-3 बड़ा चम्मच शहद और कुछ नींबू के रस की बूंदे मिलाएं। इस चॉकलेट फेस पैक को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट छोड़ दें और फिर चेहरा धोने पर इससे त्वचा मुलायम होगी, रंग साफ होगा और चेहरे पर चमक व निखार भी आएगा।  यह चेहरे पर बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करता है और झुर्रियों, दाग-धब्बों को भी साफ कर खुबूसरती बढ़ाती है।

Related Posts