YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, आप सभी विधायक सुनिशिचित करें, कोई भी गड़बड़ी नहीं हो 

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, आप सभी विधायक सुनिशिचित करें, कोई भी गड़बड़ी नहीं हो 

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, आप सभी विधायक सुनिशिचित करें, कोई भी गड़बड़ी नहीं हो 
 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महा अघाड़ी के विधायकों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उद्धव ने कहा कि देश में अराजकता पैदा करने की कोशिश की जा रही है। देश के लोगों में तनाव और भय का माहौल पैदा किया जा रहा है। इस बैठक में ठाकरे ने विधायकों से अपील की है कि आपका (नेताओं का) निर्वाचन क्षेत्र आपकी जिम्मेदारी है। ठाकरे ने विधायकों से कहा कि सत्र समाप्त होने के बाद जब आप निर्वाचन क्षेत्रों में लौटें,तब आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपके क्षेत्र में कुछ भी न हो। इस दौरान एक विधायक ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्यों को विश्वविद्यालयों के प्रमुख पदों से हटाने की मांग की।
हाल में बीजेपी के वरिष्ठ नेता आशीष सेलार ने कहा था कि अगर शिवसेना को अपने सहयोगी कांग्रेस व एनसीपी के साथ नागरिकता संशोधन अधिनियम को लागू करने में समस्याओं का सामना करना पड़ा, तब वह महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ कोई भी राजनीतिक समझौता करने के लिए तैयार है। पूर्व मंत्री आशीष शेलार ने कहा कि बीजेपी के लिए राष्ट्र हर चीज पर ऊपर है और सीएए को लागू करना देश और महाराष्ट्र के हितों के लिए अति आवश्यक है। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विपक्ष मंगलवार को राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेगा। इसके बाद राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात कर विपक्ष के नेता देश के हालात के बारे में जानकारी देने वाले है। हालांकि विपक्ष के इस मार्च में शिवसेना शामिल नहीं होगी। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हमें मार्च के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हम शामिल नहीं हो रहे है। 

Related Posts