YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

सेमेस्टर परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी कोर्स इंचार्ज की: रजिस्ट्रार  

सेमेस्टर परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी कोर्स इंचार्ज की: रजिस्ट्रार  

सेमेस्टर परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी कोर्स इंचार्ज की: रजिस्ट्रार  
जेएनयू में हॉस्टल फीस बढ़ोतरी का विवाद विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं संभाल पाया तो अब छात्रों को मनाने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर डाल दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिक्षकों के नाम एक सर्कुलर जारी करते हुए सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित करवाने की जिम्मेदारी कोर्स इंचार्ज पर डाल दी। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि यदि छात्र सेमेस्टर परीक्षाएं नहीं देते हैं तो उस पर कोर्स इंचार्ज को जवाब देना होगा। जेएनयू रजिस्ट्रार की ओर से शनिवार रात को यह सर्कुलर जारी किया गया। रजिस्ट्रार प्रो. प्रमोद कुमार की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि अकेडमिक कलेंडर के तहत 12 से 20 दिसंबर तक सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं। यदि किसी प्रोग्राम में सेमेस्टर परीक्षा देने छात्र नहीं आते हैं तो उसकी जिम्मेदारी कोर्स इंचार्ज की होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिक्षकों की छुट्टी और शहर से बाहर जाने पर भी रोक लगा दी है। गौरतलब है कि हॉस्टल फीस बढ़ोतरी विवाद पर छात्रों ने सेमेस्टर परीक्षाओं का बहिष्कार कर रखा है।
छात्रों को मनाना प्रशासन का काम
प्रो. डीके लोबियाल, अध्यक्ष, जेएनयू शिक्षक संघ का कहना है कि छात्रों को परीक्षाओं के लिए तैयार करना विश्वविद्यालय प्रशासन का काम है। छात्र सेमेस्टर परीक्षाओं का बहिष्कार हॉस्टल फीस बढ़ोतरी को लेकर कर रहे हैं। फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्रों से बात करना प्रशासन का काम है। अब आंदोलित छात्रों की सेमेस्टर परीक्षाएं करवाना कोर्स इंचार्ज का काम कैसे हो सकता है। विश्वविद्यालय प्रशासन के इस रवैये की शिक्षक संघ निंदा करता है।

Related Posts