जामिया की सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित, 5 जनवरी तक जामिया बंद
जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय कैंपस में नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध कर रहे छात्रों ने शनिवार को कैंपस और बाहर सड़क पर फजर (सुबह की पहली नमाज) की नमाज के बाद 8 से 10 बजे के बीच सेमेस्टर परीक्षाएं लेने पहुंचे शिक्षकों को विभागों से बाहर निकाल ताला लगा दिया। विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि कैंपस में हजारों प्रदर्शनकारियों में छात्रों की संख्या बेहद कम है। बाहरी लोगों के चलते प्रदर्शन उग्र हुआ। शुक्रवार को दस गंभीर रूप से घायल भी जामिया के छात्र नहीं हैं। वहीं, प्रदर्शन उग्र होने पर जामिया प्रशासन ने सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इसके अलावा 16 दिसंबर से 5 जनवरी तक विश्वविद्यालय सर्दी की छुट्टियों के चलते बंद रहेगा।
रीजनल
जामिया की सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित, 5 जनवरी तक जामिया बंद