ओपी चौटाला से माफ़ी मांगकर इनेलो में वापस आ जाएं दुष्यंत: रवि चौटाला
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर उनके चाचा रवि चौटाला ने निशाना साधा है। हालांकि इससे पहले अभय चौटाला के परिवार के सदस्य दुष्यंत चौटाला को आड़े हाथों लेते थे, लेकिन अब ओम प्रकाश चौटाला के छोटे भाई प्रताप चौटाला के बेटे रवि चौटाला ने दुष्यंत चौटाला पर तंज कसा है। इस दौरान उन्होंने चौटाला गांव में पिछले दिनों दुष्यंत चौटाला का डिप्टी सीएम बनने के बाद नागरिक अभिनंदन करने पर भी सवाल उठाए है। दरअसल, उन्होंने कहा कि उनके नेता ओम प्रकाश चौटाला तो जेल में है फिर चौटाला गांव के लोगों ने जश्न कैसे मनाया है। इस पर रवि चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला ओम प्रकाश चौटाला से माफ़ी मांगकर इनेलो में वापस आ जाएं। बता दें कि उन्होंने चौटाला गांव में एक कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गांव के नेता दुष्यंत चौटाला, चौधरी रणजीत सिंह और नैना चौटाला शामिल हुए हैं। वे चौटाला गांव के कोई भी काम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की भाजपा सरकार में डुगडुगी 6 महीने तक चलेगी, उसके बाद ऐसे लोगों को भाजपा बख्शेगी नहीं। भाजपा ऐसे लोगो को पिंजरे का पंछी बना देगी और उनको कैद करेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल ने हमेशा ही भाजपा को पैर की जूती बनाकर रखा और उसके बाद ओम प्रकाश चौटाला ने भाजपा के नेताओं को बैकफुट पर रखा, लेकिन आज चौटाला परिवार के विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। हालांकि उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर डबवाली के किसी भी किसान के ट्रैक्टर का चालान हुआ तो ट्रैक्टर की चाबी थाने में फैंककर मेरे पास आ जाना वे या तो चालान भरेंगे या फिर किसी का दरवाजा तोड़ना पड़े पर आपका ट्रैक्टर मैं आपको लेकर दूंगा, गांव के लोगो के लिये विपदा नहीं आने दूंगा। उन्होंने कहा कि चौटाला गांव के किसी भी व्यक्ति को बैंक का लोन नहीं लौटने पर अगर कोई अधिकारी पकड़ने आता है तो उनको सूचना दे देना, वे खुद उस अधिकारी को पकड़ेंगे।
रीजनल नार्थ
ओपी चौटाला से माफ़ी मांगकर इनेलो में वापस आ जाएं दुष्यंत: रवि चौटाला