सुपर 30 का हॉलीवुड में बनेगा रीमेक
ऋतिक रोशन के लिए ये साल काफी सक्सेसफुल रहा। उनकी दोनों फिल्मों सुपर30 और वॉर सुपहिट साबित हुई। फिल्म सुपर 30 में ऋतिक गणितज्ञ आनंद कुमार के रोल में थे। ये एक बायोपिक फिल्म है। मूवी को काफी पसंद किया गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। अब खबरें आ रही हैं कि सुपर 30 का हॉलीवुड में रीमेक बनाए जाने की प्लानिंग है। हॉलीवुड इस सब्जेक्ट में अपना इंटरेस्ट दिखा रहा है। राइटर संजीव के इंग्लिश में इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने की खबरें हैं। सेंट्रल कैरेक्टर के लिए मेकर्स ने कास्टिंग फाइनल कर ली है। आनंद कुमार के भी फिल्म का हिस्सा होने की खबरें हैं क्योंकि फिल्म उनकी लाइफ पर बेस्ड है। वहीं दूसरी खबर ये है कि अमेरिका में एक प्रोडेक्शन कंपनी के एजेंट ओरिजनल फिल्म के निर्माताओं से मिल चुके है। उन्होंने हॉलीवुड रीमेक के लिए बातचीत की।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
सुपर 30 का हॉलीवुड में बनेगा रीमेक