YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

अरबाज को लेकर भिड़ गई मलाइका और सुपर मॉडल उज्‍जवला

 अरबाज को लेकर भिड़ गई मलाइका और सुपर मॉडल उज्‍जवला

अरबाज को लेकर भिड़ गई मलाइका और सुपर मॉडल उज्‍जवला 
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान को एक-दूसरे से अलग हुए एक लंबा समय हो गया है। यहां तक की ये दोनों ही अपने-अपने जिंदगी में आगे भी बढ़ गए हैं, लेकिन इसके बाद भी दोनों ही अक्‍सर एक-दूसरे के चक्‍कर में सुर्खियों में आ ही जाते हैं। रिपोर्ट की मानें तो मलाइका अरोड़ा और उनके आने वाले मॉडलिंग शो की सुपर मॉडल उज्‍जवला राउत के बीच जमकर झगड़ा हो रहा है और उसकी वजह है मलाइका के एक्‍स हसबैंड अरबाज खान रहे। मलाइका एक बार फिर अपने शो 'एमटीवी सुपरमॉडल ऑफ द ईयर' का अगला सीजन लेकर आ रही हैं। शो में मलाइका, मिलिंद सोमन और डिजाइनर मसाबा गुप्‍ता जज बने नजर आएंगे। वहीं शो में सुपर‍मॉडल उज्‍जवला राउत भी शो की कंटेस्‍टेंट की मेंटर बनी नजर आएंगी। इस शो की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है। लेकिन रिपोर्ट की मानें तब मेकर्स को अभी से ही मलाइका और उज्‍जवला के बीच झगड़ों के चलते काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शो के सेट पर इन दोनों हीरोइनों में जमकर कैटफाइट हो रही है। 
खबर दी है कि शो के मेकर्स इन दोनों को अलग-अलग रखकर शो की शूटिंग कर रहे हैं ताकि कोई झगड़ा न हो। खबर है कि उज्‍जवला अरबाज और उनके बीच के रिश्‍ते के बारे में शो पर दिखावा करती हैं। इसके साथ ही उज्‍जवला शूटिंग के दौरान की कई तस्‍वीरें भी अरबाज को लगातार भेजती रहती हैं। सूत्र के हवाले से दी गई रिपोर्ट के अनुसार उज्‍जवला हर कोशिश कर रही है कि इस शो पर उनकी सबसे ज्‍यादा बात हो। जबकि वहीं मलाइका इस सब से काफी परेशान हैं लेक‍िन फिर भी काफी धीरज से इस पूरे मामले को हैंडल कर रही हैं। बता दें कि इस शो में देशभर से आईं 10 लड़कियां मॉडलिंग की दुनिया में खुद को परखने का काम करेंगी। 

Related Posts