मंत्री बोले-ट्रेनों पर अटैक हो तो मारो गोली
नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में चल रहे प्रदर्शनों में कई जगहों पर हिंसा भी देखने को मिल रही है और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। बंगाल में ट्रेन को आग लगा दी गई तो असम में भी कई स्टेशनों पर तोड़-फोड़ की गई। इस पर केंद्रीय रेलवे राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी ने तो यहां तक कह डाला कि सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों को देखते ही गोली मार दो। बता दें कि नागरिकता कानून के विरोध में असम, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार समेत दिल्ली में सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है। कई जगहों पर पत्थरबाजी की घटना हुई जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। अंगड़ी ने कहा, रेलवे और विकास के लिए हमारे 13 लाख कर्मचारी काम कर रहे हैं। विपक्ष के समर्थन से कुछ असामाजिक तत्व देश में समस्या पैदा कर रहे हैं। नागरिकता कानून किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। हम अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को यहां रहने का अधिकार दे रहे हैं। यहां के कुछ समुदाय बिनामतलब देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे हैं और इसमें कांग्रेस जैसी विपक्षी पार्टियों का समर्थन है। मैं संबंधित जिला प्रशासन और रेलवे अधिकारियों को कहना चाहता हूं कि अगर कोई रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो तो उसे देखते ही गोली मार दी जाए।
रीजनल
मंत्री बोले-ट्रेनों पर अटैक हो तो मारो गोली