विन डीजल के साथ फिर हालीवुड मूवी में नजर आ सकती हैं दीपिका
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं। उन्होंने साल 2017 में अभिनेता विन डीजल संग उनकी फिल्म 3एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज से अपना हॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में दीपिका के काम को देशी और विदेशी सभी फैंस ने पसंद किया था। मूवी के प्रमोशन के दौरान हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल ने एक बड़ा हिंट देते हुए बताया है कि शायद दीपिका फिल्म एक्स-4 यानी जेंडर केज 4 में भी हो सकती हैं। अब फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रैंचाइजी के फेमस अभिनेता विन डीजल ने जेंडर केज 4 से एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में विन ब्लैक ऑउटफिट में हैं और उन्होंने बहुत बड़ा फर कोट पहना हुआ है। फोटो को पोस्ट करते हुए विन ने लिखा,क्रिएटिविटी को सराहो। ये कितना अजब है कि मैं एक जेंडर केज मीटिंग में गया था। हर फ्रैंचाइजी की अपनी खूबसूरत फैमिली होती है। मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं। इस फोटो की जिस बात ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा वो थे इसके हैशटैग. विन ने बाकी एक्टर्स के साथ दीपिका को भी अपने इस पोस्ट में मेंशन किया है। अगर ये कैप्शन सही है,तब दीपिका जेंडर केज 4 में वापसी कर सकती हैं। अगर ऐसा हुआ तो दीपिका पादुकोण दो साल बाद हॉलीवुड में वापसी करेंगी और ये उनकी दूसरी फिल्म होगी।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
विन डीजल के साथ फिर हालीवुड मूवी में नजर आ सकती हैं दीपिका