YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

 स्टेशन पर खान-पान 60% तक महंगा 

 स्टेशन पर खान-पान 60% तक महंगा 

 स्टेशन पर खान-पान 60% तक महंगा 
 रेलवे बोर्ड ने स्टेशनों पर नाश्ता, दोपहर व शाम के खाने की दरों में 40 से 60 फीसदी की भारी बढ़ोतरी की है। रेल यात्रियों को फूड प्लाजा, फूड कोर्ट, जनाहार आदि में अपनी भूख मिटाने के लिए जेब ढीली करनी होगी। इसके अलावा रेलवे बोर्ड ने पहली बार देश भर में सभी स्टेशनों पर मैन्यू में चिकन करी-चिकन बिरयानी बेचने की मंजूरी दी है। विदित हो कि ट्रेनों में मांसाहारी खाना मिलता है, लेकिन स्टेशनों पर इसकी बिक्री पर प्रतिबंध रहा है। रेलवे बोर्ड ने स्टेशनों पर नाश्ते और खाने की दरें बढ़ाने की मंजरी 12 दिसंबर को दे दी है। बोर्ड की ओर से सभी जोनल रेलवे को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत सुबह का नाश्ता 25 रुपये से बढ़ाकर 35 रुपये (40 फीसदी) कर दिया है। मांसाहारी नाश्ते की दरें 30 रुपये से बढ़ाकर 45 रुपये कर दी गईं हैं। शाकाहारी खाना 45 रुपये की बजाये 70 रुपये का हो गया है। जबकि मांसाहारी खाने की दरें 50 से बढ़कर 80 रुपये (60 फीसदी) कर दी गई हैं। रेलवे बोर्ड ने मांसाहार के शौकीनों के लिए देश के सभी स्टेशनों पर चिकन करी, चिकन बिरयानी की बिक्री को हरी झंडी दे दी है। चिकन करी 120 रुपये व चिकन बिरयानी 100 रुपये, मांसाहारी बिरयानी 80 रुपये की है। इसके अलावा मैन्यू में वेज बिरयानी 70 रुपये, स्नैकस 50 रुपये को भी शामिल किया है।

Related Posts