दिल्ली के सीलमपुर हिंसा के पीछे बांग्लादेशी घुसपैठिए
दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने केंद्रीय गृह सचिव को एक गोपनीय रिपोर्ट सौंपी है। सूत्रों के मुताबिक, इसमें सीलमपुर हिंसा में कई बांग्लादेशी घुसपैठियों के शामिल होने की आशंका जताई गई है। कहा गया है कि भीड़ में तमाम बांग्लादेशी घुसपैठिए थे जो पथराव कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट में कहा गया है कि नागरिक संशोधन अधिनियम से सबसे ज्यादा प्रभावित बांग्लादेशी घुसपैठियों का एक संगठित समूह का हिंसा का पीछे हाथ है। सीलमपुर में हिंसा शुरू करने में आपराधिक अतीत वाले ऐसे कई बांग्लादेशियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कुछ सशस्त्र घुसपैठियों ने मास्क पहनकर राज्य की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, दो दिन से शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन चल रहा था लेकिन मंगलवार को दोपहर दो बजे 10-15 लोगों के एक समूह ने एक स्कूल बस को निशाना बनाया। ऐसे बांग्लादेशी सीलमपुर और जाफराबाद के अलावा सरिता विहार, शाहीन बाग, जाकिर नगर, कल्याणपुरी, त्रिलोकपुरी, शास्त्री पार्क, गाजीपुर मंडी क्षेत्र के साथ गाजियाबाद से सटे खोड़ा में झुग्गियों में रहते हैं। रिपोर्ट में इन इलाकों में सख्त गश्त और सुरक्षा व्यवस्था की वकालत की गई है।
रीजनल
दिल्ली के सीलमपुर हिंसा के पीछे बांग्लादेशी घुसपैठिए