आरोपी की याचिका खारिज, निर्भया की मां ने कहा, हम न्याय के करीब
निर्भया के दोषी अक्षय ठाकुर की याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज होने के बाद निर्भया के पैरंट्स ने फैसले के बाद खुशी जाहिर की। निर्भया की मां ने अदालत से बाहर आकर कहा कि परिवार खुश है और उम्मीद है कि जल्द हमें न्याय मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अक्षय ठाकुर की रिव्यू पिटिशन खारिज कर कहा कि ट्रायल और फैसले में कोई खामी नहीं है। निर्भया के पिता ने कहा,7 साल से हम न्याय के लिए इंतजार कर रहे हैं। हम फैसले का स्वागत करते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने बहुत सोच-समझकर फैसला दिया है। फैसले का स्वागत करते हुए निर्भया की मां ने कहा, 'मैं कोर्ट के फैसले का स्वागत करती हूं। हम न्याय के एक कदम और आगे बढ़े हैं। 2 बजे पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई है। हम वहां से भी अपने हक में फैसले की उम्मीद करते हैं।'
नेशन लीगल
आरोपी की याचिका खारिज, निर्भया की मां ने कहा, हम न्याय के करीब