विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का मिला जुला प्रदर्शन रहा है। भारतीय पुरूष टीम ने यहां पहले दौर में यहां स्वीडन को 3-5,0-5 से हराया जबकि महिला टीम ने अपने से अधिक रैंकिंग वाले जार्जिया से ड्रॉ खेला। भारतीय पुरूष टीम की ओर से बी अधिबान, सूर्यशेखर गांगुली और एस पी सेतुरमन ने अपनी बाजियां जीती जबकि के शशिकिरण की बाजी बराबरी पर रही। वहीं महिला टीम ने जार्जिया को 2-2 से बराबरी पर खेला। भारत की तरफ से सौम्या स्वामिनाथन ने जीत हासिल की। दूसरी महिला खिलाड़ी पदमिनी राउत को हार झेलनी पड़ी। ईशा कारवडे और भक्ति कुलकर्णी की बाजियां ड्रॉ रहीं।