YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

विश्व टीम शतरंज में भारतीय पुरुष टीम जीती

विश्व टीम शतरंज में भारतीय पुरुष टीम जीती

विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का मिला जुला प्रदर्शन रहा है। भारतीय पुरूष टीम ने यहां पहले दौर में यहां स्वीडन को 3-5,0-5 से हराया जबकि महिला टीम ने अपने से अधिक रैंकिंग वाले जार्जिया से ड्रॉ खेला। भारतीय पुरूष टीम की ओर से बी अधिबान, सूर्यशेखर गांगुली और एस पी सेतुरमन ने अपनी बाजियां जीती जबकि के शशिकिरण की बाजी बराबरी पर रही। वहीं महिला टीम ने जार्जिया को 2-2 से बराबरी पर खेला। भारत की तरफ से सौम्या स्वामिनाथन ने जीत हासिल की। दूसरी महिला खिलाड़ी पदमिनी राउत को हार झेलनी पड़ी। ईशा कारवडे और भक्ति कुलकर्णी की बाजियां ड्रॉ रहीं।

Related Posts