"गली बॉय" पर रंगोली ने कसा तंज
भारत की ओर से ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए भेजी गई फिल्म गली बॉय इस रेस से बाहर निकाल दिया गया है। बता दें कि जोया अख्तर की रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर "गली बॉय" को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटिगरी के लिए भेजा गया था। बताया जा रहा है कि रंगोली चंदेल ने फिल्म को ऑस्कर से बाहर होने के बाद अब फिल्म के मेकर्स पर हमला बोला है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि यह फिल्म हॉलिवुड फिल्म की कॉपी थी। दरअसल, रंगोली का कहना है कि यह फिल्म उरी और मणिकर्णिका की तरह ऑरिजनल नहीं है तो इसे अवॉर्ड क्यों दिया जाएगा। रंगोली ने ट्विटर पर लिखा, "यह फिल्म हॉलिवुड फिल्म 8 माइल पर बेस्ड थी। यहां के मूवी माफिया और क्रिटिक्स के चाटने से क्या होता है, यह उरी और मणिकर्णिका की तरह ऑरिजनल फिल्म नहीं है। हॉलिवुड ऐसी फिल्म को अवॉर्ड क्यों देगा जो उनकी फिल्म की कॉपी है?"
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
"गली बॉय" पर रंगोली ने कसा तंज