दबंग 3 का बेंगलूरू, चेन्नई और हैदराबाद में प्रचार करेंगे सलमान
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पहली बार अपनी आगामी फिल्म दबंग 3 का प्रचार चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरू में करेंगे। ऐसा कहा जा रहा फिल्म के हिंदी भाषा के साथ ही तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में रिलीज होने को लेकर दक्षिणी क्षेत्रों में प्रचार करने का निर्णय लिया गया है। प्रचार के दौरान फिल्म के सह-कलाकार सई मांजरेकर, सोनाक्षी सिन्हा और निर्देशक प्रभुदेवा भी सलमान के साथ इवेंट में मौजूद रहेंगे। सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बने इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है, वहीं सलमान खान, अरबाज खान और निखिल द्विवेदी ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
दबंग 3 का बेंगलूरू, चेन्नई और हैदराबाद में प्रचार करेंगे सलमान