डबल ऐक्शन के साथ आउट हुआ फिल्म "तानाजी" का दूसरा ट्रेलर
फिल्म मेकर्स ने "तानाजी: द अनसंग वॉरियर" का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया है। बता दें कि इसमें अजय देवनग, काजोल और सैफ अली खान की इस पीरियड ड्रामा फिल्म के दूसरे ट्रेलर में डबल ऐक्शन है। बता दें कि ट्रेलर में कॉस्ट्यूम्स, डायलॉग्स, ऐक्शन को देखकर आप फिल्म के लिए और भी ज्यादा बेसब्र हो जाएंगे। हालांकि इस फिल्म के पहले ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रेस्पांस मिला था। इसके अलावा फिल्म के दो गाने भी रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें भी लोगों ने पसंद किया है। वहीं दूसरे ट्रेलर में तानाजी मालसुरे के रोल में अजय देवगन और विलन उदयभान के रोल में सैफ अली खान की जबरदस्त लड़ाई के सीन दिखाई देते हैं। इसके अलावा तानाजी की पत्नी सावित्री के रोल में काजोल अपने पति के साथ अडिगता से खड़ी नजर आ रही हैं। इस फिल्म में अजय देवगन की बहादुरी, काजोल का पत्नी धर्म और सैफ का क्रूर अवतार देखने लायक होगा। बता दें कि 17वीं शताब्दी पर बनी यह फिल्म मराठा सरदार और छत्रपति शिवाजी महाराज के पक्के मित्र रहे तानाजी मालसुरे की जिंदगी पर आधारित है।हालांकि यह अजय देवगन की 100वीं फिल्म है। जिसमें अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान के अलवा शिवाजी महाराज के रोल में शरद केलकर, जीजामाता के रोल में पद्मावती राव दिखेंगी। यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी। हालांकि यह फिल्म दीपिका की फिल्म "छपाक" से बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
डबल ऐक्शन के साथ आउट हुआ फिल्म "तानाजी" का दूसरा ट्रेलर