YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

उत्तर कोरिया ने फिर शुरू किया उपग्रह प्रक्षेपण स्थल का पुनर्निर्माण

 उत्तर कोरिया ने फिर शुरू किया उपग्रह प्रक्षेपण स्थल का पुनर्निर्माण

सैटेलाइट से मिली तस्वीरों से उत्तर कोरिया की लंबी दूरी के रॉकेट प्रक्षेपण स्थल पर गतिविधियां दिखाई दी हैं। माना जाता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीच हनोई में हुई दूसरी शिखर वार्ता के बिना किसी नतीजे के समाप्त होने के बाद प्योंगयांग ने राकेट प्रक्षेपण स्थल का तेजी से पुनर्निर्माण शुरू किया है। अमेरिका के सेंटर फॉर स्ट्रैटजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (सीएसआईएस) ने कहा यह गतिविधियां ‘सोहाई सैटेलाइट लांचिंग स्टेशन’ के वर्टिकल इंजन टेस्ट स्टैंड और लॉंच पैड में देखी गईं। प्योंगयांग ने इसी प्रक्षेपण स्थल से 2012 और 2016 में उपग्रहों का प्रक्षेपण किया था। सीएसआईएस के शोधकर्ताओं ने बताया कि हनोई शिखर वार्ता के दो दिन बाद यह गतिविधि देखी गई हैं।

Related Posts