YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

भारती एयरटेल ने कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी से मिलाया हाथ

भारती एयरटेल ने कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी से मिलाया हाथ

दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने अमेरिका की कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी जूम वीडियो कम्युनिकेशंस के साथ साझेदारी की है। दोनों कंपनियों ने व्यवसायों के लिए एकीकृत संचार समाधान पेश करने के लिए हाथ मिलाया है। साझेदारी के जरिये कंपनियों को दुनिया भर में किसी भी स्थान से विभिन्न उपकरणों के माध्यम से वीडियो, ऑडियो और वेब पर कर्मचारियों को जोड़ने की क्षमता के साथ तेजी को बेहतर बनाया जाएगा। गौरतलब है कि यह भारत की पहली उच्च गुणवत्ता वाली एकीकृत संचार सेवा होगी, जिसमें एचडी ऑडियो, वीडियो और वेब कॉन्फ्रेंसिंग के लिए प्लेटफॉर्म होगा। बता दें कि 2011 में स्थापित की गई जूम एक संचार सॉफ्टवेयर प्रदाता कंपनी है जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ऑनलाइन मीटिंग, चैट और मोबाइल सहयोग को जोड़ता है।

Related Posts