YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

निर्भया के दोषी पवन की याचिका पर फैसला आज, सुनवाई शुरू

 निर्भया के दोषी पवन की याचिका पर फैसला आज, सुनवाई शुरू

निर्भया के दोषी पवन की याचिका पर फैसला आज, सुनवाई शुरू 
 निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या में दोषी पवन कुमार गुप्ता की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने अपना फैसला बदल दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने पवन की याचिका पर 24 जनवरी 2020 को सुनवाई करने की समय दिया था। दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने फैसले को बदलते हुए कहा है कि निर्भया के दोषी पवन कुमार गुप्ता की याचिका पर आज ही सुनवाई होगी। पवन ने फांसी की सजा से बचने के लिए याचिका दायर की थी कि वह 2012 में वारदात के समय नाबालिक था जांच और ट्रायल के दौरान गलत तरीके से उम्र बताई गयी थी। इसी के खिलाफ पवन के वकील ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया कि ट्रायल कोर्ट ने एक नाबालिग के तौर पर उसके अधिकारों का हनन किया है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने कल निर्भया के सामुहिक बलात्कार और हत्या केस में दोषी अक्षय ठाकुर की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया था। दोषी अक्षय ठाकुर की फांसी की सजा को बरकरार रखा है। सुप्रीम कोर्ट के बाद अब इस मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होनी थी जिसे कोर्ट ने 7 जनवरी तक टाल दिया है। निर्भया के दोषियों की फांसी का डेथ वॉरेंट पर फैलसा अब 7 जनवरी को लिया जाएगा। ऐसे में दोषियों को अब 20 दिन को मोहलत और मिल गई है।

Related Posts