सीएए पर मुंबई में भी उबाल, अगस्त क्रांति मैदान में प्रदर्शन
- मुंबई पुलिस ने बंद कर दिया अगस्त क्रांति मार्ग
नागरिकता कानून को लेकर देशभर में उग्र विरोध प्रदर्शन के मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने मुंबई के ऐतिहासिक अगस्त क्रांति मैदान में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. अगस्त क्रांति मैदान में एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ 'तानाशाही नहीं चलेगी' जैसी नारेबाजी की. मुंबई में हजारों छात्र और राजनीतिक कार्यकर्ता अगस्त क्रांति मैदान की तरफ कूच करते दिखे जिन्होंने हाथों में तख्तियां और बैनर ले रखे थे. कुछ तख्तियों पर लिखा था, 'हिन्दू-मुस्लिम एक हैं, मोदी-शाह फेक हैं. जब तख्त गिराए जाएंगे जब ताज उछाले जाएंगे. भारत को बांटना बंद करो.' हालांकि आयोजन स्थल पर शिवसेना कार्यकर्ता नहीं दिखे. सूत्रों की मानें तो मुंबई में कांग्रेस-एनसीपी के प्रदर्शन में शिवसेना ने शामिल होने से इनकार कर दिया. वहीं प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई पुलिस द्वारा पुरे इलाके में करीब दो हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. बता दें कि संशोधित नागरिकता कानून के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण देश में शरण लेने आए हिंदू, ईसाई, सिख, पारसी, जैन और बौद्ध धर्म के उन लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी, जिन्होंने 31 दिसंबर 2014 तक भारत में प्रवेश कर लिया था. ऐसे सभी लोग भारत की नागरिकता के लिए आवेदन कर सकेंगे. इस कानून के विरोधियों का कहना है कि इसमें सिर्फ गैर मुस्लिमों को नागरिकता देने की बात कही गई है.
- मुंबई पुलिस ने बंद कर दिया अगस्त क्रांति मार्ग
अगस्त क्रांति मैदान में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई पुलिस ने अगस्त क्रांति मार्ग बंद कर दिया. मुंबई पुलिस ने इसे लेकर ट्वीट किया और अगस्त क्रांति मैदान को जाने वाली सड़क को बंद कर दिया है. मुंबई पुलिस ने ट्वीट के जरिये इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, ''मुंबईवासियों, नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में 19 दिसंबर, 2019 तो अगस्त क्रांति मैदान में होने वाले प्रदर्शन की वजह से आप से अनुरोध है कि आप वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें. यह आदेश 19 दिसंबर, 2019 को 12 बजे से रात 10 बजे तक लागू रहेगा.' इस तरह पुलिस ने इस प्रदर्शन को रोकने के लिए उस ओर जाने वाली सड़क को ही बंद कर दिया है..
रीजनल वेस्ट
सीएए पर मुंबई में भी उबाल, अगस्त क्रांति मैदान में प्रदर्शन - मुंबई पुलिस ने बंद कर दिया अगस्त क्रांति मार्ग