YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

23 दिसंबर को हो सकता है उद्धव कैबिनेट का पहला विस्तार - अजित पवार बन सकते हैं उप मुख्यमंत्री

23 दिसंबर को हो सकता है उद्धव कैबिनेट का पहला विस्तार - अजित पवार बन सकते हैं उप मुख्यमंत्री

23 दिसंबर को हो सकता है उद्धव कैबिनेट का पहला विस्तार
- अजित पवार बन सकते हैं उप मुख्यमंत्री

आगामी 23 दिसंबर को महाराष्ट्र सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार होने की संभावना जताई जा रही है. इस दौरान महाराष्ट्र सरकार में कई फेरबदल देखने को मिल सकते हैं. सूत्रों की मानें तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार को उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. बता दें कि एनसीपी के हिस्से में 16 मंत्री पद, कांग्रेस के हिस्से में 13 मंत्री पद और शिवसेना के हिस्से में 15 मंत्री पद आएंगे. फिलहाल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के 2-2 मंत्रियो ने शपथ ली थी. हाल ही में महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद विभागों का बंटवारा हुआ. इस दौरान शिवसेना के हिस्से में गृह मंत्रालय समेत शहरी विकास, वन, पर्यावरण, जल आपूर्ति, सिंचाई, पर्यटन, पीडब्लूडी और संसदीय कार्य सौंपा गया है. शिवसेना ने इन सभी विभागों की जिम्मेदारी अपने वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे को सौंपी है. जबकि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पास कोई मंत्रालय नहीं है. उधर एनसीपी को वित्त मंत्रालय के अलावा ग्रामीण विकास, जल संसाधन, सामाजिक न्याय मंत्रालय मिला है. वहीं कांग्रेस के हिस्से में उच्च और तकनीकी शिक्षा, राजस्व, स्कूल और चिकित्सा शिक्षा, महिला बाल विकास के अलावा पीडब्लूडी विभाग मिला है. 

Related Posts