YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

भाजपा पर भड़की ममता : जवानों के खून पर राजनीति करने वालों की निंदा करें

भाजपा पर भड़की ममता : जवानों के खून पर राजनीति करने वालों की निंदा करें

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव जीतने के लिए जवानों के खून पर राजनीति करने वालों की निंदा की। उन्होंने कहा कि उन्हें उन लोगों से देशभक्ति का सबक सीखने की कतई जरूरत नहीं है जिन लोगों ने राष्ट्रपिता की हत्या की। ममता ने भाजपा पर बरसजे हुए कहा कि देश के नागरिक के रूप में उन्हें बोलने का हक है और कहा कि बालाकोट में आतंकवादी शिविर पर हवाई हमले के परिणाम के बारे में जो भी पूछ रहा है उसे पाकिस्तानी या गद्दार कहा जा रहा है।  बनर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ऐसा नहीं हो सकता कि जवानों के खून पर राजनीति कर कोई चुनाव जीत जाए। जवान का खून देश के लिए है। जवान देश की सेवा  करते हैं और वे राजनीति नहीं करते। मैं उन लोगों की निंदा करती हूं जो जवानों के खून पर राजनीति करते हैं। गौरतलब है ‎कि पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद भाजपा के कई नेता आतंकियों के शवों को लेकर अलग-अलग आंकड़ा बताए जा रहे  हैं।  कोई नेता 250 तो कोई 300 तो कोई 400 आतंकियों के मारे जाने की बात कह रहे हैं। इन बयानबाजी के ‎बचि ‎विपक्ष ने हमलावर रुख अ‎ख्तियार करते हुए नेताओं के दावे पर विपक्षियों ने सवाल खड़े करने शुरु कर दिए हैं। 

Related Posts