सरगुन ने नीना गुप्ता से ली प्रेरणा
टेलीविजन अभिनेत्री सरगुन कौर ने "ये हैं चाहतें" में अपने किरदार के लिए अभिनेत्री नीना गुप्ता से प्रेरणा ली है। दरअसल, उनका मानना है कि वरिष्ठ अभिनेत्री की जिंदगी सभी के लिए प्रेरणादायक है। बता दें कि स्टार प्लस के शो "ये हैं चाहतें" में सरगुन सिंगल और आत्मनिर्भर मां की भूमिका में नजर आने वाले हैं। जिसे लेकर सरगुन ने कहा कि, "मेरे पसंदीदा कलाकारों में नीना गुप्ता हमेशा से शीर्ष पर रही हैं। बामुश्किल ही मैं उनकी कोई फिल्म छोड़ती हूं। जब मुझसे कहा गया कि मुझे एक सिगल, आत्मनिर्भर व ऐसी महिला का किरदार निभाना है, जिसकी दुनिया उसके बेटे और परिवार के ईर्दगिर्द ही घूमती है, तो मेरे दिमाग में सबसे पहला नाम नीना गुप्ता का ही आया। उनकी जिंदगी सभी के लिए प्रेरणा की तरह है।"
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
सरगुन ने नीना गुप्ता से ली प्रेरणा