ताहिरा की "पिन्नी" हैं सीधे दिल से निकली लघुफिल्म
लेखक-फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप ने अपनी आने वाली नई फिल्म "पिन्नी" में एक प्यारी कहानी दर्शाया है। हालांकि इस फिल्म को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें इसे बनाने के लिए सीधे दिल से प्रेरणा ली। दरअसल, उन्होंने यह ऑडेबल सुनो एप के लॉन्च के मौके पर कहा, "नीना गुप्ता जी के साथ मिलकर मैंने यह लघु फिल्म बनाई है और इसके निर्माता गुनीत मोंगा हैं। यह बहुत प्यारी फिल्म है और यह सीधे दिल से आती है। इसके बारे में कुछ भी पेचीदा नहीं है। यह एक महिला की आवाज है, इसलिए मैं इसे रिलीज करने को लेकर आशावादी हूं।" बता दें कि ताहिरा ने इससे पहले लघु फिल्म "टॉफी" और संगीत वीडियो "कुड़िये नी" का निर्देशन किया है, जिसमें उनके रिश्तेदार अपारशक्ति खुराना ने भी काम किया है। बता दें कि उनके पति अभिनेता आयुष्मान खुराना के लिए वर्ष 2019 काफी विशेष रहा है। इस साल उन्होंने आर्टिकल 15, ड्रीम गर्ल और बाला जैसी लगातार तीन हिट फिल्में दी हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
ताहिरा की "पिन्नी" हैं सीधे दिल से निकली लघुफिल्म