YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

पंजाब में कर्जमाफी को लेकर किसानों का आंदोलन जारी - अमृतसर-दिल्ली लाइन पर 8 ट्रेन हुईं रद्द

पंजाब में कर्जमाफी को लेकर किसानों का आंदोलन जारी -  अमृतसर-दिल्ली लाइन पर 8 ट्रेन हुईं रद्द

पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण अमृतसर-दिल्ली रेल्वे रुट पर आठ ट्रेनों को रद्द कर  ‎दिया गया है, जबकि 24 अन्य ट्रेन के रुट में बदलाव ‎‎किया गया है। अधिकारियों ने इसके बारे में जानकारी दी। किसान मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में किसानों ने रेलगाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। समिति के प्रमुख सतनाम सिंह पन्नू के नेतृत्व में किसानों के आंदोलन का केंद्र अमृतसर से 22 किलोमीटर दूर देवीदासपुर बना हुआ है।  आंदोलनकारी स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करने, कर्ज की पूरी माफी, किसानों की जमीन की नीलामी रोकने, उनकी गिरफ्तारी नहीं होने देने, गन्ने की फसल का भुगतान देने में देरी होने पर 15 प्र‎तिशत ब्याज दिए जाने की मांग कर रहे हैं।  दो ट्रेन नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस और नई दिल्ली-अमृतसर शान-ए- पंजाब एक्सप्रेस को अब ‎सिर्फ जालंधर सिटी और ब्यास शहर तक ही चलाया गया।  रद्द किये गये ट्रेनों में नई दिल्ली-जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस, अमृतसर-हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस, हरिद्वार-अमृतसर जन शताब्दी एक्सप्रेस और चंडीगढ़-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं।  जिन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है उनमें दिल्ली-पठानकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अमृतसर-नयी दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस और अमृतसर-सियालदह अकाल तख्त एक्सप्रेस शामिल हैं। 

Related Posts

To Top