हर शुक्रवार बदल जाती है सितारों की किस्मत, आयुष्मान ने बताया कैसे रखा खुद को मजबूत
कई सफल और सुपरहिट फिल्में दे चुके बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने बताया कि वह किस तरह से लगातार खुद को इंडस्ट्री में उस जगह बनाए रखते हैं जिस जगह वह वर्तमान में हैं। एक आयोजन में शिरकत करने आए प्रतिभावान अभिनेता आयुष्मान से जब पूछा गया कि बॉक्स ऑफिस पर हर शुक्रवार को सितारों की किस्मत बदल जाती है तो ऐसे में वह किस तरह खुद को लगातार टॉप पर बनाए रखते हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि सब कुछ वर्तमान में घटता है। आप उतने ही अच्छे होते हो जितने आप अपने पिछले शुक्रवार पर दिखे थे।"
आयुष्मान ने कहा, "जो कुछ है वो कल नहीं होगा। और जो कल नहीं था वो आज हो रहा है। मुझे लगता है कि जिंदगी बहुत बदलावपूर्ण है। जिंदगी म्यूजिकल चेयर्स वाले खेल की तरह है। हमें हमेशा मौका नहीं मिलता है। जब संगीत रुकता है तो आपके सामने एक खाली कुर्सी होनी चाहिए। वरना आप हार जाते हो। यही एक जरूरी चीज है।" उन्होंने कहा, "आपको जिंदगी में बहुत प्रैक्टिकल होना पड़ता है और हमेशा जरूरत के हिसाब से बदलते रहना चाहिए। जो कुछ भी आग जरूरी है हो सकता है कि 5 साल बाद लोग उसे पूछे भी नहीं।" बता दें कि आयुष्मान जल्द ही फिल्म गुलाबो सिताबो में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी एक मकान मालिक और एक किराएदार के बीच के बदलते समीकरणों को लेकर है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
हर शुक्रवार बदल जाती है सितारों की किस्मत, आयुष्मान ने बताया कैसे रखा खुद को मजबूत