टाइगर और दिशा वर्कआउट सेशन के बाद निकले डिनर पर
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी लंबे समय से फैंस को कपल गोल्स देते आ रहे हैं। भले ही दोनों ने अब तक अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात न की हो लेकिन वे अक्सर आउटिंग्स पर एकसाथ देखे जाते हैं। बता दें कि दोनों ऐक्टर्स को कई मौकों पर पपराजी स्पॉट करते हैं, फिर चाहे फिल्म देखना हो या फिर इवेंट्स को अटेंड करना हो। बताया जा रहा है कि हाल ही में टाइगर और दिशा को वर्कआउट सेशन के बाद अंधेरी में देखा गया है। जहां टाइगर ने तस्वीरों के लिए पोज दिए, वहीं दिशा जल्दी से कार में बैठती दिखीं। इसके बाद दोनों रात में बांद्रा स्थित एक रेस्ट्रॉन्ट में डिनर के लिए बाहर निकले। बता दें कि इस मौके पर टाइगर ब्लैक टीशर्ट और पैंट में नजर आए और वहीं दिशा हमेशा की तरह अपने स्टाइलिश अंदाज में देखी गई। इस दौरान दोनों यहां मुस्कुराते हुए नजर आए। वहीं वर्क फ्रंट पर टाइगर इन दिनों श्रद्धा कपूर के साथ "बागी 3" की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में वह सर्बिया से लौटे हैं। वहीं, दिशा अब मोहित सूरी की फिल्म "मलंग" में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह सलमान खान के ऑपोजिट "राधे: योर मोस्ट वॉन्टड भाई" में दिखेंगी।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
टाइगर और दिशा वर्कआउट सेशन के बाद निकले डिनर पर