मैक्लुस्कीगंज का पारा शून्य डिग्री सेल्सियस, घास पर ओस की बूंंदें जमी
कई स्कूलों में स्कूलें बंद,समय में परिवर्त्तन
झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के तकरीबन सभी हिस्सों में ठंड का असर असर देखा जा रहा है। मैक्लुस्कीगंज में गुरुवार की देर रात न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचे। इससे घास पर ओस की बूंदें जम गयी। राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान भी करीब छह डिग्री सेल्सियस के आसपास आ पहुंचा है और सुबह में कुहासे एवं धुंध के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं मौसम पूर्वानुमान में 24 से 26दिसंबर के बीच बारिश की भी संभावना व्यक्त की गयी है।
बढ़ती ठंड और कनकनी के कारण कई जिलों में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को दो दिनों के लिए बंद रखने का आदेश जिला प्रशासन की ओर से दिया गया है। वहीं बोकारो जिले में ठंड को देखते हुए प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को आज से सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक संचालित करने का आदेश दिया गया है।
देवघर की उपायुक्त नैंसी सहाय ने वर्तमान में शीतलहरी व कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा एक से कक्षा 05 तक के सभी स्कूलों को 21दिसंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है । जिला प्रशासन की ओर से सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसा, आंगनबाड़ी केंद्र सहित सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 20 दिसंबर से 21 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। साथ ही उपायुक्त ने बच्चो की सुरक्षा बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए विद्यालयों के समय परिवर्तन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया है।
रीजनल
मैक्लुस्कीगंज का पारा शून्य डिग्री सेल्सियस, घास पर ओस की बूंंदें जमी कई स्कूलों में स्कूलें बंद,समय में परिवर्त्तन