अलीगढ़ में रेड अलर्ट
अलीगढ़ में पिछले कई दिनों से संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में जारी विरोध प्रदर्शन और शुक्रवार को जुमे की नमाज की वजह से रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने जिले में रेड अलर्ट घोषित कर दिया है। जिले में एहतियात के तौर पर 10 कंपनी पीएसी, चार कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स और 83 मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं। जिले में इंटरनेट पर लगी रोक शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी है। इससे कारोबार और बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हुई हैं। जुमे की नमाज में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने के मद्देनजर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। गौरतलब है कि संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में गत रविवार को भड़की हिंसा के बाद शहर के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन हुए थे। जिले में उसके बाद भी कई स्थानों पर छुटपुट प्रदर्शन किए गए।
रीजनल नार्थ
अलीगढ़ में रेड अलर्ट