आईजीआई से 25 उड़ानें रद्द, कई में घंटों की देरी
राजधानी दिल्ली में में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध का असर जमीन से आसमान तक देखने को मिला। दिल्ली पुलिस की ओर से एनएच-48 पर बैरिकेडिंग कर जांच करने के चलते बड़ी संख्या में आईजीआई एयरपोर्ट जाने वाले यात्री, एयरलाइन कर्मी जांच में फंस गए। इससे अकेले इंडिगो एयरलाइन ने अपनी 25 उड़ानें रद्द कर दीं। वहीं इंडिगो, एयर इंडिया समेत अलग-अलग एयरलाइन की कुल 25 ही उड़ानों में देरी हुई। एयरलाइन कंपनियों विस्तारा, एयर इंडिया और इंडिगो ने घोषणा की कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन की वजह से दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में जाम फंसे हुए लोगों को अन्य उड़ानों में समायोजित किया जाएगा। गुरुग्राम में स्पाइस, विस्तारा, एयर इंडिया आदि एयरलाइन के कार्यालय हैं। एनएच 48 पर सुबह 8 बजे के बाद से गुरुग्राम से दिल्ली की तरफ जाने वाला रास्ता जाम था। इससे एयरपोर्ट जा रहे क्रू मेंबर जाम में फंस गए। इससे पहले से तो उड़ानें विलंबित हुई फिर कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं है।
रीजनल नार्थ
आईजीआई से 25 उड़ानें रद्द, कई में घंटों की देरी