15 वर्षों में जो भाजपा नहीं कर पाई वह 70 दिनों में हमने कर दिखाया कमलनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज दोपहर किसान फसल ऋण माफी के प्रमाण पत्र देने शहडोल पहुंचे वहीं कमलनाथ के साथ जिले के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम और पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री कमलेश्वर पटेल भी मौजूद थे मुख्यमंत्री कमलनाथ आज जय किसान फसल ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र वितरित करने शहडोल पहुंचे जिले के बाढ़ गंगा मैदान में कमलनाथ के प्रथम नगर आगमन की जमकर तैयारी की गई मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार ने किसान हितैषी काम नहीं बल्कि दिखावा किया है पानी पीने की कुप्पी और चप्पल तो बांट दिए पर उसमें बीमारियां होने लगी जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज खोल दिया पर सुविधाओं का टोटा है काले धन के नाम पर जो नोटबंदी हुई उसमें माताओं बहनों का पैसा निकला भाजपा गंगा साफ करने के बात करती है पर यहां तो बैंक साफ हो गया जिस भाजपा के पास एक भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ना हो वह देश भक्ति की बात करते हैं सीएम कमलनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार में अच्छे दिन आम जन के नहीं बल्कि भाजपा के आए हैं बेरोजगारी और क्राईम में आज प्रदेश पहले नंबर है अब आमजन के साथ छलावा नहीं होगा हमने अपने वचन पत्र में जो भी बात कही उसे पूरा किया सीएम ने किसानों को फसल ऋण माफी के प्रमाण पत्र भी वितरित किए।