दिल्ली मेट्रोः जामिया मिल्लिया और जसोला विहार शाहीन बाग स्टेशन बंद, गाड़ियां भी नहीं रुकेंगी
दिल्ली मेट्रो ने जामिया मिल्लिया और जसोला विहार-शाहीन बाग स्टेशनों को बंद कर दिया है। नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में होने वाले विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए मेट्रो ने यह कदम उठाया है। डीएमआरसी सूत्रों के अनुसार जामिया मिल्लिया और जसोला विहार-शाहीन बाग स्टेशनों पर गाड़ियां रुकेंगी भी नहीं। दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार को भी दिल्ली में दो बड़े विरोध-प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। दोपहर एक बजे भीम आर्मी की ओर से जामा मस्जिद गेट नंबर-1 से जंतर-मंतर तक मार्च का आह्वान किया है। दूसरी ओर कुछ संगठनों की ओर से शुक्रवार को शाम पांच बजे राजीव चौक मेट्रो स्टेशन गेट-7 पर प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इसको लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है। विरोध-प्रदर्शनों के चलते कल भी कई स्टेशनों के बंद करना पड़ा था। गौरतलब है कि भीम आर्मी ने सीएए के विरोध में जामा मस्जिद से जंतर मंतर तक मार्च निकालने की पुलिस से अनुमति मांगी थी लेकिन पुलिस ने इसके लिए इनकार कर दिया था।
रीजनल
दिल्ली मेट्रोः जामिया मिल्लिया और जसोला विहार शाहीन बाग स्टेशन बंद, गाड़ियां भी नहीं रुकेंगी