सलमान का "राधे" लुक "दबंग 3" पर पड़ेगा भारी
सलमान खान "दबंग 3" में पुलिस अफसर का रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं वह अपनी अगली फिल्म "राधे" में भी एक कॉप के रोल में नजर आने वाले हैं। लेकिन इस फिल्म को लेकर सलमान और डायरेक्टर प्रभुदेवा के सामने एक चुनौती है। दरअसल फिल्म "राधे" में सलमान का कॉप लुक कैसा रखा जाए ताकि वह "दबंग 3" जैसा न लगे ये दोनो के लिये एक चुनौतीपूर्ण है। इसलिए प्रभुदेवा और सलमान मिलकर वे तरीके खोज रहे हैं जिनसे वह दबंग 3 और राधे के कॉप लुक को एक-दूसरे से अलग दिखा सकें। सलमान के "राधे" लुक को लेकर एक सजेशन दिया गया है और वह सजेशन सिविल लुक का है। इसके बारे में फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को बताया कि हो सकता है "राधे" में सलमान खाकी पहने न दिखें। जिससे "राधे" का पुलिस अफसर गंभीर लुक वाला होगा। यानी उसमें चुलबुल पांडे जैसी चुलबुलाहट नहीं होगी।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
सलमान का "राधे" लुक "दबंग 3" पर पड़ेगा भारी