लक्ष्य की तस्वीर पर जाह्नवी ने किया कॉमेंट
करण जौहर अपनी आने वाली फिल्म "दोस्ताना 2" से फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर, कार्तिक आर्यन और लक्ष्य मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म साल 2008 में आई "दोस्ताना" का ही सीक्वल है, जिसमें अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और जॉन अब्राहम नजर आए थे। इस फिल्म की काफी तारीफ हुई थी और लोगों ने अभिषेक और जॉन की केमिस्ट्री को पसंद किया था। अब फिल्म के सीक्वल के ऐक्टर लक्ष्य ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक कूल तस्वीर शेयर की और को-स्टार जाह्नवी को टैग किया। उन्होंने इस पर कैप्शन दिया कि "वॉच मी वॉचिंग यू।" जैसे ही उन्होंने यह पोस्ट शेयर किया, जाह्नवी ने इस पर रिस्पॉन्स करते हुए लिखा, "ओह हो।" बता दें कि इस मजेदार बातचीत को देख इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों स्टार्स के बीच कैसी बॉन्डिंग है। इसके अलावा एक चैट शो पर बातचीत के दौरान करण ने कहा था कि बॉलिवुड में गे कैरक्टर्स को लेकर काफी बदलाव हुए हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
लक्ष्य की तस्वीर पर जाह्नवी ने किया कॉमेंट