मुझसे बेहतर एक्टर है मेरा भाई : आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म "अंधाधुन" के लिए इस साल का राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी आयुष्मान खुराना को लगता है कि उनका भाई अपारशक्ति खुराना उनसे ज्यादा अच्छा एक्टर है। दरअसल, आयुष्मान ने कहा कि उनके भाई में कई ऐसी क्वालिटीज हैं, जो उनमें नहीं हैं। बता दें कि जब आयुष्मान खुराना से जब पूछा गया कि उनके भाई में ऐसी क्या क्वालिटी है, जो उनमें नहीं है। तो इस पर उन्होंने कहा कि "मुझे लगता है कि मेरा भाई मुझसे बेहतर एक्टर है। वो मुझसे अच्छी तरह करेक्टर पकड़ता है। जब आप हीरो होते हैं, तो कहानी आपके आसपास घूमती है, लेकिन एक करेक्टर आर्टिस्ट होकर फिल्म में अपनी जगह बनाना बहुत बड़ी बात है। मुझे लगता है कि अब उसे लीड रोल में लेकर फिल्में मिलनी चाहिए। इसके अलावा मुझे लगता है कि मेरे भाई की पीआर स्किल भी मुझसे कहीं ज्यादा अच्छी हैं। इसके अलावा वह लोगों से खूब बात करता है, जबकि मैं इस चीज में थोड़ा कमजोर हूं।" इसके बाद जब आयुष्मान से पूछा गया कि क्या अगर अपने भाई के ये गुण वो भी ले लेते तो करियर में किस मुकाम में होते तो उन्होंने कहा कि मुझे मेरे करियर की पहली फिल्म 27 साल की उम्र में मिली। शायद ये फिल्म 24 साल में मिल जाती। बता दें कि आयुष्मान के भाई अपारशक्ति खुराना दंगल, स्त्री, लुक्का छुप्पी, पति पत्नी और वो जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इन फिल्मों में उनके किरदार की काफी तारीफ हुई है। बता दें कि अपारशक्ति 24 जनवरी को रिलीज होने वाली वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की "स्ट्रीट डांसर" में भी नजर आने वाले हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
मुझसे बेहतर एक्टर है मेरा भाई : आयुष्मान खुराना