YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

अक्षय ने एक टीवी शो के कार्यक्रम में सुनाया नेशनल अवॉर्ड का ‎किस्सा

अक्षय ने एक टीवी शो के कार्यक्रम में सुनाया नेशनल अवॉर्ड का ‎किस्सा

अक्षय ने एक टीवी शो के कार्यक्रम में सुनाया नेशनल अवॉर्ड का ‎किस्सा
   बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी आने वाली नई फिल्म "गुड न्यूज" के प्रमोशन में लगे हुए हैं। बता दें ‎कि वह हिंदी सिनेमा में लंबे समय से हिट फिल्म दे रहे हैं। बता दें ‎कि हाल ही में अक्षय एक टीवी शो के कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर के साथ नेशनल अवॉर्ड लेने तक की सारी बातें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि जब वे पहली बार नेशनल अवॉर्ड लेने गए थे तो उन्हें बेइज्जती का सामना करना पड़ा था। दरअसल, जब शो में उनसे एक मजेदार किस्सा सुनाने के लिए कहा गया था, तो उन्होंने पहली बार नेशनल अवॉर्ड लेने का किस्सा बताया ‎कि जब मुझे पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला था तो मेरे साथ एक लड़की बैठी थी। बता दें ‎कि उन्होंने इस मजेदार किस्से को मजेदार अंदाज में ही बताया ‎है। उन्होंने कहा कि वह लड़की मलयालम एक्ट्रेस थी उसने मुझसे कहा, सर मैं आपकी बड़ी फैन हूं और मैं आपकी सारी फिल्में देखती हूं। उसकी ये बात सुनकर अक्षय कुमार ने कहा इस दौरान मुझको बहुत ही गर्व महसूस हुआ, लेकिन थोड़ी ही देर में उसने मेरे से पूछा सर आपने कितनी फिल्में की हैं? मैं कहा, करीबन 135, फिर मैंने भी उसकी फिल्मों के बारे में पूछा तो उसने बताया कि ये उसकी पहली फिल्म थी। वो एक फिल्म कर नेशनल अवॉर्ड ले गई। उस समय की सिचुएशन थोड़ी शर्मिंदगी वाली हो गई थी। उन्होंने कहा लेकिन ये सच है कि कामयाबी का 70 प्रतिशत हिस्सा लक होता है और बाकी का 30 प्रतिशत आपकी कड़ी मेहनत होती है। उन्होंने कहा कि वह देखते हैं कि उनसे कहीं ज्यादा स्मार्ट, टैलेंटेड और फाइट एक्सपर्ट लोग हैं जिन्हें मौका नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आपके साथ सही चीजें सही मौके पर होनी चाहिए।

Related Posts