YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

दबंग 3 की धमाकेदार शुरुआत

 दबंग 3 की धमाकेदार शुरुआत

 दबंग 3 की धमाकेदार शुरुआत
    सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर दबंग 3 रिलीज हो चुकी है और रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। फैन्स को भी यह फिल्म खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म के जरिए चुलबुल पांडे और रज्जो ने एक बार फिर धमाका कर दिया है। हालांकि इस फिल्म का कलेक्शन वैसा नहीं रहने वाला है, जैसी इससे उम्मीद थी। रिपोर्ट के अनुसार, दबंग 3 के पहले दिन की कमाई अच्छी रहेगी, लेकिन यह संजू और सलमान की पिछली हिट टाइगर जिंदा है के कलेक्शन से काफी कम रह सकती है। देश के मौजूदा हालात के बावजूद दबंग 3, साहो के बाद इस साल की दूसरी सबसे बेस्ट नॉन-हॉलिडे ओपनिंग वाली फिल्म बन सकती है। दबंग एक बड़ी फ्रेंचाइजी है और इसमें सलमान जैसे सुपरस्टार भी हैं, इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि यह रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा कायम रखेगी।

Related Posts