अपनी फिल्म की सक्सेस पार्टी में हुमा कुरैशी से भिड़े कार्तिक
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म "पति-पत्नी और वो" की सक्सेस पार्टी में सारे कलाकारों ने जमकर ठुमके लगाये हैं। बता दें कि मुंबई में इस सक्सेस पार्टी में फिल्म के निर्देशक मुदस्सिर अजीज के साथ उनकी कथित गर्लफ्रेंड हुमा कुरैशी भी पहुंची थीं, लेकिन पार्टी में मस्त होकर नाच रहे और अपनी फिल्म की सफलता पर खुलकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे कार्तिक आर्यन की हुमा से ही कहासुनी हो गई। दरअसल, इस पार्टी में कार्तिक को बाकी कलाकारों के तुलना में कुछ ज्यादा ही खुलकर अपनी खुशी जाहिर करते देखा गया। इस दौरान वह जमकर डांस कर रहे थे साथ ही दूसरे लोगों को भी नचा रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कई बार अनन्या को पकड़-पकड़ कर डांस के लिए कहा, इतना ही नहीं वह कई और लोगों को पकड़कर ले आए और नाचने के लिए कहने लगे। इसी दौरान वह अपने डायरेक्टर के पास आए और उनकी गोदी में चढ़ गए। तभी पीछे से हुमा कुरैशी ने कुछ टिप्पणी कर दी। जिसके बाद कार्तिक खफा हो गए और उन्होंने जोर-जोर से कहना शुरू किया कि चिढ़ती क्यों है? क्यों ऐसी है ये कुरैशी? वहीं पीछे से हुमा ने भी लगातार उन्हें तिवारी, तिवारी कहकर जवाब दिया। बता दें कि शुरुआत में इस वीडियो को मानव मंगलानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, लेकिन जब लोगों ने इस पर कार्तिक और हुमा को ट्रोल करना शुरू किया उन्होंने तत्काल इसे डिलिट कर दिया, लेकिन तब तक कई फैन पेज ने इस वीडियो को डाउनलोड कर लिया था और अब वे इसे शेयर कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म की कमाई अब तक 73.21 करोड़ पहुंच चुकी है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
अपनी फिल्म की सक्सेस पार्टी में हुमा कुरैशी से भिड़े कार्तिक