YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

सीएए विरोध: प्रदर्शनकारियों को अनुपम खेर ने दिया विशेष संदेश

सीएए विरोध: प्रदर्शनकारियों को अनुपम खेर ने दिया विशेष संदेश

सीएए विरोध: प्रदर्शनकारियों को अनुपम खेर ने दिया विशेष संदेश
    नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। आम लोगों के साथ ही बॉलिवुड दिग्गज भी इस कानून के समर्थन या विरोध में सामने आए हैं। हाल में इस कानून के विरोध में मुंबई में प्रदर्शन किया गया था जिसमें कई बड़ी बॉलिवुड हस्तियां शामिल हुए थे। अब इस मुद्दे पर बॉलिवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। 
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर इस कानून पर हो रहे विरोध-प्रदर्शन पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'एक अपील, मेरी अपील भारत के सभी बेहतरीन छात्रों से है। विरोध प्रदर्शन करना आपका अधिकार है लेकिन भारत की सुरक्षा भी आपकी जिम्मेदारी है।' ज्ञात हो कि इससे पहले जामिया मिलिया इस्लामिया और एएमयू में हुए छात्रों के प्रदर्शन में काफी हिंसा हुई थी और कथित तौर पर पुलिस पर छात्रों के साथ बर्बरता के आरोप लगे थे। इसके बाद स्वरा भास्कर, सुशांत सिंह, अनुराग कश्यप, ऋचा चड्ढा, फरहान अख्तर, मोहम्मद जीशान अय्यूब, तिग्मांशु धूलिया, आलिया भट्ट, सौरभ शुक्ला, दिया मिर्जा, हंसल मेहता, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर, परिणीति चोपड़ा, हुमा कुरैशी, निमरत कौर, मनोज बाजपेयी जैसे बड़े फिल्मी सितारे नागरिता कानून का विरोध कर रहे छात्रों के समर्थन में सामने आए थे। 

Related Posts