YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

मायावती ने प्रदर्शनकारियों से शांति रखने की अपील की

मायावती ने प्रदर्शनकारियों से शांति रखने की अपील की

मायावती ने प्रदर्शनकारियों से शांति रखने की अपील की
उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन में अभी तक 13 लोगों की मौत हो गई है। इसे देखते हुए बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर लोगों से इस पर शांतिपूर्ण विरोध की अपील की है। दरअसल, मायावती ने ट्वीट कर कहा ‎कि, अब तो नए सीएए और एनआरसी के विरोध में केंद्र सरकार के एनडीए में भी विरोध के स्वर उठने लगे हैं। बता दें ‎कि बीएसपी की मांग है कि वो अपनी जिद को छोड़कर इन फैसलों को वापस ले और साथ ही, प्रदर्शनकारियों से भी अपील है कि वो अपना विरोध शांतिपूर्ण ढंग से ही प्रकट करें। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बीते तीन दिन से हो रहे हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए लोगों से संयम बरतने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। वहीं सीएम योगी ने दंगाइयों और हिंसा करने वालों से सख्ती से निपटने की चेतावनी दी। हालां‎कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी प्रदर्शनकारियों से हिंसा का रास्ता छोड़कर शांति से विरोध करने की अपील की थी। बता दें ‎कि जब वह लखीमपुर से लखनऊ वापस जा रहे थे उस समय उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बहाना कर के नागरिकता संशोधन कानून एक्ट लाने का काम किया। उन्होंने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि जहां तक मेरी बात पहुंचे, लोग अपने हाथ में कानून-व्यवस्था ना लें और अपना धरना-प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से करें।

Related Posts