YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

सिख समुदाय ने कोर्ट से हर की पौड़ी पर गुरुद्वारे के लिए मांगी ज़मीन

सिख समुदाय ने कोर्ट से हर की पौड़ी पर गुरुद्वारे के लिए मांगी ज़मीन

 सिख समुदाय ने कोर्ट से हर की पौड़ी पर गुरुद्वारे के लिए मांगी ज़मीन 
    हरिद्वार में सिख समुदाय ने ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा होने का दावा करते हुए हर की पौड़ी पर ज़मीन देने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने हाईकोर्ट में ज़मीन को उनके हक में देने की मांग करते हुए एक जनहित याचिका दाखिल की है। ‎फिलहाल, इस पूरे मामले पर हाईकोर्ट ने केन्द्र सरकार, एएसआई, यूपी और उत्तराखण्ड सरकार को नोटिस जारी किया है। साथ ही कोर्ट अब पूरे मामले पर अवकाश के बाद सुनवाई करेगी। बताया गया ‎कि नैनीताल हाईकोर्ट में गुरदेव सिंह शौहता ने याचिका दाखिल कर कहा है कि हर की पौड़ी पर 550 साल पहले से गुरुद्वारा है जिसके लिए ज़मीन लंढौरा के राजा ने दान की थी और यह गुरुद्वारा इस स्थान पर 1976 तक रहा। ‎फिलहाल, याचिका में कहा गया है कि हर की पौड़ी के सौन्दर्यीकरण के दौरान इस स्थान को खाली करवा दिया था, ले‎किन आज तक गुरुद्वारे के लिए ज़मीन नहीं दी गई। सा‎थ ही ये भी कहा गया है कि 2001 में अल्पसंख्यक आयोग ने उत्तराखण्ड सरकार को ज़मीन देने का आदेश दिया है, ले‎किन सरकार ने यूपी की ज़मीन गुरुद्वारे के लिए दे दी है। याचिका में कहा गया है कि हर की पौड़ी पर गुरुद्वारे के मूल स्थान को सिख समुदाय को दिया जाना चा‎हिए ताकि वे निशान साहिब स्मृति चिन्ह लगा सकें। वहीं इस पर याचिकाकर्ता के वकील एमसी पंत ने कहा कि यह स्थान करतापुर कॉरीडोर और सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति की तरह बनाया जाना चाहिए।

Related Posts