रामलीला मैदान में पीएम मोदी की रैली आज, भाजपा नेताओं ने लिया तैयारियों का जायजा
कच्ची कालोनियों को मालिकाना हक मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करने के लिये 22 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन भारतीय जनता पार्टी की ओर से किया गया है। इस रैली की तैयारियों को लेकर रामलीला मैदान में एक बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने के लिये होने वाली रैली की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस बैठक में राज्यसभा सांसद विजय गोयल, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, रविन्द्र गुप्ता, राजेश भाटिया, प्रदेश उपाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह, डा.ॅ मोनिका पंत, योगिता सिंह सहित सभी मोर्चा अध्यक्ष और रैली की व्यवस्था में संलग्न सभी पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष उपस्थित थे। इस बैठक में तैयारियों का जायजा लेते हुये राज्यसभा सांसद विजय गोयल एवं संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने कहा कि 22 दिसंबर को रामलीला मैदान में होने वाली विशाल जनसभा कई मायनों में महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले छह माह में मोदी सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिये हैं जो सालों से लंबित पड़े थे। इस रैली को लेकर दिल्ली के लोगों में बेहद उत्साह है इसलिये रैली की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी किसी तरह की कोताही नहीं बरतेगी।