YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

विराट के लिए कटक का मैदान कभी भाग्यशाली नहीं रहा

     विराट के लिए  कटक का मैदान कभी  भाग्यशाली नहीं रहा

 विराट के लिए  कटक का मैदान कभी  भाग्यशाली नहीं रहा 
भारत और वेस्टइंडीज की टीमें 1-1 की बराबरी पर 
तीन मैचों की सीरीज में भारत और वेस्टइंडीज की टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा मैच जीतकर वनडे सीरीज अपने नाम करने के बारे में सोच रही है, वहीं टीम इंडिया के लिए कटक के मैदान से बुरी खबर आई है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए कटक का मैदान भाग्यशाली नहीं रहा है। इस मैदान पर चार पारियों में विराट कोहली के बल्ले से कुल 34 रन ही निकले हैं। इनमें भी उनका सर्वाधिक स्कोर 22 रन ही है। उन्होंने यहां पिछली चार पारियों में 3, 1, 22, 8 रन बनाए हैं। इन 34 रनों के लिए उन्होंने चार मैचों में 33 गेंदें खेली हैं। इतना ही नहीं, ये भारत के किसी भी स्टेडियम में विराट कोहली का सबसे खराब प्रदर्शन है। वैसे भारतीय क्रिकेट टीम साल 2003 के बाद से कटक के बाराबती स्टेडियम में कोई वनडे मैच नहीं हारी है। तब न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था।बता दें कि वेस्टइंडीज ने चेन्नई में हुआ पहला वनडे जीता था, जबकि विशाखापत्तनम में हुए दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने जोरदार जीत दर्ज की थी। दूसरे वनडे में जहां रोहित शर्मा ने शानदार 159 रनों की पारी खेली थी, वहीं कप्तान विराट कोहली पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए थे। आंकडों पर गौर करें तो कोहली का कटक में होने वाले तीसरे वनडे में भी फ्लॉप होना करीब-करीब तय लग रहा है। 

Related Posts