YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

सलमान खान की फिल्म की कमाई पहुंची 25 करोड़ के पास

सलमान खान की फिल्म की कमाई पहुंची 25 करोड़ के पास

सलमान खान की फिल्म की कमाई पहुंची 25 करोड़ के पास
 सलमान खान की फिल्म "दबंग 3" बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है। इस ‎फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर धमाकेदार शुरुआत की है। बताया जा रहा है कि फिल्म ने एक ‎दिन में करीब-करीब 24 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है। बताया जा रहा है ‎कि फिल्म ने पहले दिन 22-24 करोड़ की कमाई की है और वह भी तब जब देशभर में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन चल रहे हैं। वहीं रिपोर्ट की मानें तो इस वजह से फिल्म को करीब 15-20% का नुकसान हुआ है। हालांकि, 4 बजे तक की कमाई का आकड़ा देखकर ऐसा लग रहा था कि फिल्म 25 करोड़ से ऊपर जाएगी, लेकिन 5 बजे के बाद फिल्म के कलेक्शन में कमी नजर आने लगी, क्योंकि कई जगहों पर थिअटर जल्दी बंद हुए। हालांकि, फिल्म का कलेक्शन वैसा नहीं बताया जा रहा, जैसी कि इससे उम्मीदें थी। बता दें ‎कि यह फिल्म तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में भी रिलीज़ हुई है, लेकिन इन तीनों वर्जन से कुछ खास कलेक्शन नहीं हुए। बता दें कि "दबंग 3" दबंग फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म है, जिसमें सलमान खान के अलावा सई मांजरेकर,सोनाक्षी सिन्हा,अरबाज खान,किच्चा सुदीप,टीनू आनंद,महेश मांजरेकर,नवाब शाह,वरीना हुसैन,डिंपल कपाड़िया जैसे सितारे हैं। बता दें ‎कि प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित यह फिल्म प्रीक्वल है, जिसमें सलमान खान के चुलबुल पांडे बनने तक के सफर को दिखाया गया है।

Related Posts

To Top