YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

कंगना की मूवी पंगा का पोस्टर हुआ रिलीज

कंगना की मूवी पंगा का पोस्टर हुआ रिलीज

कंगना की मूवी पंगा का पोस्टर हुआ रिलीज 
बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्री कंगना रनौत की अगली फिल्म पंगा का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर साझा करते हुए फिल्म की स्टार और बाकी जरूरी जानकारियां साझा की हैं। फिल्म के पोस्टर में कंगना एक छोटे बच्चे और नीना गुप्ता और जस्सी गिल के साथ बैठी नजर आ रही हैं। बिल्कुल फैमिली वाली फीलिंग देती इस तस्वीर के ऊपर लिखा हैं, जो सपने देखते हैं वहां पंगा लेते हैं। अश्वनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म का प्रोडक्शन फॉक्स स्टार स्टूडियों के हाथ में है। पोस्टर में जस्सी गिल काफी अलग अवतार में नजर आ रहे है। इतना अलग कि पहली नजर में उन्हें पहचान पाना मुश्किल है। नीना गुप्ता को कूल दादी वाला लुक देने की कोशिश की गई है। फिल्म का पोस्टर रिलीज होने के बाद प्रशंसकों को मूवी को ट्रेलर का इंतजार है। बता दें कि कंगना की इस फिल्म का ट्रेलर 23 दिसंबर को रिलीज होगा। वहीं फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। 

Related Posts