टिकटॉक की दुनिया पर इस साल चला जैकलिन का राज
अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडिज का जलवा इस पूरे साल शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप टिकटॉक पर बरकरार रहा। इस एप ने हाल ही अपने हैशटैगटिकटॉकरिवाइंड2019 कैम्पेन के एक हिस्से के रूप में शीर्ष 50 विषय सामग्री और वीडियो ट्रेंड्स को जारी किया। जैकलीन 95 लाख फॉलोअर्स के साथ सेलेब्रिटीज लिस्ट में पहले स्थान पर रहीं। उनके बाद इस सूची में रितेश देशमुख जिसके 68 लाख फॉओलर्स, कपिल शर्मा 22 लाख फॉओलर्स, माधुरी दीक्षित नेने 12 लाख फॉओलर्स और डीजे ब्रावो 15 लाख फॉओलर्स के भी नाम शामिल हैं। शीर्ष पांच संगीत कलाकारों की सूची में 1.25 करोड़ फालोअर्स के साथ नेहा कक्कड़ पहले स्थान पर रहीं। गुरु रंधावा 58 लाख फॉलोअर्स, टॉनी कक्कड़ 41 लाख, मिलिंद गाबा और अर्जुन कानूनगो 31 लाख फॉलोअर्स के साथ दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
टिकटॉक की दुनिया पर इस साल चला जैकलिन का राज