YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

'दबंग 3' ने दो दिन में बटोरे 22 करोड़

'दबंग 3' ने दो दिन में बटोरे 22 करोड़

दबंग 3' ने दो दिन में बटोरे 22 करोड़
-बाक्स ऑफिस पर छाई हुई सलमान की यह फिल्म 
   बालीवुड के बजरंगी भाईजान सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। अब फिल्म के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं, जिसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि चुलबुल पांडे एक बार फिर अपने फैंस के दिलों पर राज करने में सफल साबित हुए हैं। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, डिंपल कपाड़िया, सई मांजरेकर, अरबाज खान और सुदीप किच्चा भी अहम भूमिकाओं में हैं। बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने ओपनिंग डे पर जहां लगभग 23 करोड़ की कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन इसके हाथ लगभग 22 करोड़ रुपये लगी है। इस हिसाब ने 'दबंग 3' ने बॉक्स ऑफिस पर दो दिनों में लगभग 45 करोड़ की कमाई करने में सफलता हासिल की है। इस फिल्म की कहानी सलमान खान 'चुलबुल पांडे', सुदीप किच्चा 'बाली', सोनाक्षी सिन्हा 'रज्जो' (चुलबुल पांडे की पत्नी), सई मांजरेकर 'खुशी', डिंपल कपाड़िया (चुलबुल की मां), अरबाज खान 'मक्खी' (चुलबुल पांडे का भाई) भूमिका पर बेस्ड है, जहां चुलबुल पांडे की शुरुआती जिंदगी की कहानी दिखाई गई है। फिल्म की डायरेक्शन की बात करें तो प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी यह फिल्म कहीं से भी कमजोर नजर नहीं आती। फिल्म की स्पीड अपने फ्लो में बहती नजर आती है। इसलिए एक पल के लिए आप इस फिल्म को मिस नहीं करना चाहेंगे। 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म का लोगों को बहुत ही बेसब्री से इंतजार था। 
 

Related Posts