YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

अपारशक्ति और प्रनूतन की रोमां‎टिक ‎‎फिल्म का ‎रिलीज हुआ टीजर

अपारशक्ति और प्रनूतन की रोमां‎टिक ‎‎फिल्म का ‎रिलीज हुआ टीजर

अपारशक्ति और प्रनूतन की रोमां‎टिक ‎‎फिल्म का ‎रिलीज हुआ टीजर 
दंगल, स्त्री, लुका छुपी और पति पत्नी और वो जैसी फिल्मों में सपॉर्टिंग रोल निभाने के बाद अब ऐक्टर अपारशक्ति खुराना लीड हीरो का रोल प्ले करने वाले हैं। बता दें ‎कि अपारशक्ति अब फिल्म "हेलमेट" में नजर आने वाले हैं। जिसमें उनकी जोड़ी ऐक्टर मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल के साथ होगी। बता दें ‎कि  प्रनूतन बहल ने सलमान खान द्वारा प्रड्यूस की गई फिल्म "नोटबुक" से डेब्यू किया था। बता दें ‎कि इस ‎फिल्म को डिनो मोरिया प्रड्यूस कर रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म का एक टीजर विडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और लिखा ‎कि "शरमाइए मत, खुलके बोलो।" ‎फिलहाल विडियो को देखकर लग रहा है कि यह फिल्म एक सेक्स कॉमिडी होगी। इस विडियो में अपारशक्ति खुराना की आवाज सुनाई देती है। वह एक क्लिनिक पर जाकर कॉन्डम मांगते हैं। लेकिन कॉन्डम का नाम लेने के बजाय छतरी, गुब्बारा और कवच जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते नजर आते हैं। वैसे विडियो बड़ा ही दिलचस्प है और इसे काफी क्रिएटिव तरीके से बनाया भी गया है। बता दें ‎कि  ‎फिल्म 'हेलमेट' की कहानी रोहन शंकर ने लिखी है, जबकि इसका निर्देशन सतराम रमानी करेंगे। ‎फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। पहला शेड्यूल वाराणसी में शुरू हुआ है, जिसकी कुछ तस्वीरें अपारशक्ति खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थी। 

Related Posts